समिति विस्तार और सामाजिक चेतना को लेकर 10 गांवों की अहम बैठक सम्पन्न


दिनांक: 20 जुलाई 2025: सोरखा कला, 
डॉ. बी.आर. ज्ञान ज्योति विकास समिति, सोडा की ढाणी खानपुर मेवान के तत्वावधान में आज सोरखा कला में 10 गांवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री मामचंद जी द्वारा की गई।

बैठक में समिति के विस्तार, समाज सुधार और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। समिति द्वारा चलाए जा रहे आजीवन सदस्यता अभियान के अंतर्गत सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया गया कि वे इस आंदोलन से जुड़ें और सामाजिक एकता को मजबूत करें।

बैठक में विशेष रूप से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को सही दिशा देने के लिए कदम उठाने पर चर्चा हुई। सभी उपस्थित जनों ने एकमत होकर समाज को जागरूक करने और संगठित करने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नौगांव, सोरखा, खानपुर मेवान, और आसपास के अन्य गांवों से कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से:

  • चौधरी श्री संजय दत्त (नौगांव)
  • श्री किशनलाल जी, श्री रामस्वरूप जी, श्री भोरेलाल जी, श्री रामू जी, श्री कृष्णलाल जी
  • श्री अमरसिंह जी, श्री मुकेश पंच, श्री रामअवतार पंच, श्री पन्नालाल, श्री रामधन पंच
  • श्री ओमप्रकाश, श्री मदनलाल वर्मा, श्री हुकमचंद जी, श्री बबलू उपसरपंच
  • श्री सुरजन सिंह (पूर्व सरपंच), श्री रत्तीराम पंच, श्री बंसीलाल जी, श्री अमीचंद जी
    सहित अनेक समाजसेवी और जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक ने समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और एकजुट होकर आगे बढ़ने की भावना को मजबूत किया।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above