मातौर (22 जून 2025, रविवार) — ग्राम मातौर स्थित अम्बेडकर भवन में रविवार को दोपहर 2 बजे भंते धम्मशील के आगमन पर एक विशेष धम्म सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे।
भंते धम्मशील ने अपने संबोधन में गौतम बुद्ध की शिक्षाओं, धम्म जीवनशैली और सामाजिक समरसता पर प्रकाश डालते हुए सभी को नैतिक आचरण और जागरूकता की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में धम्म के मूल सिद्धांतों को अपनाना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आवश्यक है।
कार्यक्रम की व्यवस्था ग्रामवासियों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से की गई, जिसमें युवाओं की भूमिका भी सराहनीय रही। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहभागीगणों को आयोजकों की ओर से साधुवाद प्रेषित किया गया।
— प्रगति न्यूज़ ब्यूरो