जयपुर/हरमाड़ा, घाटी — डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, हरमाड़ा (घाटी) में आज भीम आर्मी की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सामाजिक मुद्दों, संगठन को मजबूत करने की रणनीति, और समाज में शिक्षा के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष श्री विशाल मुंडोतिया ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला समय भीम आर्मी का है और संगठन को गाँव-गाँव तक पहुंचाकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत किया जाएगा।
बैठक में बगरू विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार आज़ाद, दीपक गौतम, सोनू बेरवा, विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष सुंदर प्रसाद उदय, पूर्व आजाद समाज पार्टी जयपुर अध्यक्ष बबलू सालोदिया, पूर्व भीम आर्मी जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रूपेश जिंगोनिया, सुनील कुमार उदय, दिनेश सालोदिया, हंसराज उदय, आत्माराम पींगोलिया, आनंद परसोया, छगनलाल कुलदीप, तेजपाल, जयप्रकाश बिलोनिया सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन और अधिकारों की रक्षा के लिए शिक्षा सबसे मजबूत हथियार है। जब तक समाज के लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक वे अपने अधिकारों को जान नहीं पाएंगे और न ही उनकी रक्षा कर पाएंगे।
साथ ही, उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में जनता को हो रही समस्याओं को भी साझा किया और उनके समाधान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। बैठक में बाबा साहब अंबेडकर और अन्य महापुरुषों के विचारों से लोगों को अवगत कराया गया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई।