निःशुल्क स्कूटी के झांसे में महिला से जमीन के कागजात पर धोखे से हस्ताक्षर कराए, आरोपी नरेश गिरफ्तार


खैरथल-तिजारा/किशनगढ़बास
— किशनगढ़बास पुलिस ने धोखाधड़ी के एक संगीन मामले में वांछित आरोपी नरेश कुमार (34) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कौशलपुर निवासी सुमन देवी को निःशुल्क स्कूटी दिलाने का लालच देकर उसे जाल में फंसा लिया और उसकी जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर धोखे से हस्ताक्षर करवा लिए।

यह मामला अगस्त 2024 का है, जब सुमन देवी को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सरकारी योजना के तहत फ्री स्कूटी दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी ने उसे अलवर बुलाया और स्कूटी के कागजों के नाम पर विक्रय इकरारनामा (Sale Agreement) पर हस्ताक्षर करवा लिए। पीड़िता को इस धोखाधड़ी की भनक तब लगी जब उसे छोटेलाल गुर्जर नामक व्यक्ति की ओर से जमीन को लेकर कानूनी नोटिस प्राप्त हुआ।

जांच में यह भी सामने आया कि इस साजिश में दयालपुर निवासी मुबारिक नामक व्यक्ति भी शामिल था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में 5 जून को आरोपी नरेश कुमार को दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस अब पूरे गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश में जुटी हुई है। इस तरह के मामले आम जनता को यह चेतावनी देते हैं कि किसी भी अनजान कॉल या लुभावने प्रस्तावों के झांसे में आकर अपने दस्तावेजों पर बिना पूरी जानकारी के हस्ताक्षर न करें।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above