Latest News: Loading...
रसगण में बाबा साहब का बोर्ड पुनः स्थापित प्रशासन की तत्परता से शांति बनी रही

रसगण में बाबा साहब का बोर्ड पुनः स्थापित प्रशासन की तत्परता से शांति बनी रही

खैरथल-तिजारा: रसगण गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बोर्ड से पट्टिका हटाने की घटना के बाद माहौल में तनाव था। लेकिन प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।

थानाधिकारी खैरथल राकेश कुमार, विजय कुमार और लक्ष्मण सिंह आज सुबह करीब 8 बजे मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल में बाबा साहब का बोर्ड दोबारा लिखवाकर पुनः स्थापित करवाया।

इस अवसर पर मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह पंच, महावीर प्रसाद, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह जाटव, राजू खटीक, विक्रम सिंह टिंडा राम सहित कई समाजसेवी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। फिलहाल गांव में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।



Post a Comment

और नया पुराने