हिंडौन सिटी (राजस्थान), 25 जून 2025 हिंडौन सिटी में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां खटीक पाड़ा क्षेत्र में एक खुला नाले का चैंबर जानलेवा साबित हुआ। बुधवार शाम को स्थानीय निवासी सोनू कोली असावधानीवश खुले चैंबर में गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
भीड़ में से ही एक युवक सागर खटीक ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत नाले में छलांग लगाई और सोनू को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घायल सोनू को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में नाले लंबे समय से खुले हैं, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यह हादसा प्रशासन की घोर लापरवाही और जनसुरक्षा की अनदेखी को उजागर करता है।
स्थानीय मांगें:
- शहरभर में खुले नालों को तत्काल ढकने की मांग।
- जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई।
- ऐसे स्थानों पर चेतावनी संकेतक और बैरिकेडिंग लगाई जाए।
प्रगति न्यूज़ की अपील:
प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि नागरिकों की जान खतरे में न पड़े।