"बदला तो मैं लेके रहूँगी क्योंकि चोट मेरे आत्मसम्मान पर लगी है !!
अब तक चुप थी क्योंकि मेरी माँ ने कहा था बेटा तेरी सज़ा से बड़ी होगी ईश्वर की सज़ा इसलिए अभी चुप रहे !!
वरना इसकी औक़ात नहीं थी यह मेरी ज़िंदगी से खेल कर सांसद बन जाता।
जेल में होता आज यह घटिया इंसान !!"
इस तरह के कई बातें लिखकर भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ #इंदौर की सोशल एक्टिविस्ट डा #रोहिणी_घावरी ने मोर्चा खोल दिया है।
रोहिणी जून 2021 के बाद से लंबे समय चंद्रशेखर के संपर्क में थी रोहिणी ने एक अन्य लड़कीं की चैट का उल्लेख करते हुए लिखा है कि
"मुझसे पहले 3 साल तक, जाटव समाज की बेटी के साथ रिश्ते में था रावण , फिर 16 साल की उम्र में ख़ुशी से रिश्ता बनाया उसके साथ रहा फिर बाद में उसे भी डिप्रेशन दे कर छोड़ दिया आज भी वो बेटी न्याय का इंतज़ार कर रही है !! जिसकी यह चैट है पढ़ो ध्यान से वो क्या लिख रही है ?
इस बेटी ने रो-रो कर मुझे अपना दर्द बताया इसके माँ बाप दोनों नहीं है अब !! "
साथ ही यह भी लिखा है कि अब देख कितनी बेटियां इस चरित्रहीन पर FIR करवाती है।
इस तरह की कई बातें युवती ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। अभी तक चंद्रशेखर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है ।