प्रेमी ने पति का गला घोंटा, पत्नी देखती रही

🔴 Breaking News | Alwar Murder Case | Love Affair Crime | Supari Killing

📅 दिनांक: 19 जून 2025
📍स्थान: खेरली, जिला अलवर, राजस्थान



प्रेमी ने पति का गला घोंटा, पत्नी देखती रही

2 लाख की सुपारी देकर करवाया मर्डर, लव मैरिज का खौफनाक अंत

अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। टेंट हाउस संचालक वीरू जाटव की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है — इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी अनीता राज और उसका प्रेमी काशीराम प्रजापत निकला।

💔 प्यार का खूनी खेल:

वीरू और अनीता की लव मैरिज हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद अनीता का पड़ोसी काशीराम से अवैध संबंध बन गया। जब वीरू को इसकी भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया। इस पर अनीता और काशीराम ने वीरू को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।

🕵️ ऐसे दिया घटना को अंजाम:

घटना 8 जून की रात की है। अनीता ने वीरू को पुराने घर से नए मकान ले जाकर गेट खुला छोड़ दिया। योजना के अनुसार, काशीराम अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा।
उसने वीरू का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, और अनीता चुपचाप सब देखती रही।
सुबह 4:30 बजे अनीता ने पति की तबीयत खराब होने का नाटक किया और अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने वीरू को मृत घोषित कर दिया।

🧩 जांच में खुली परतें:

वीरू के भाई गब्बर जाटव ने शव पर चोट के निशान और टूटा दांत देखकर हत्या की आशंका जताई।
पुलिस ने जब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो अनीता की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।
एसएचओ धीरेंद्र सिंह के अनुसार, अनीता की खेरली में किराना दुकान थी और काशीराम वहीं कचौरी का ठेला लगाता था।

👮 गिरफ्तारियां व कार्रवाई:

  • अनीता राज (पत्नी)
  • काशीराम प्रजापत (प्रेमी)
  • बृजेश जाटव (सुपारी किलर)
    को गिरफ्तार किया गया है।
    बाकी दो सुपारी किलर अब भी फरार हैं।
    तीनों आरोपियों को मंगलवार को SC-ST न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

🔍 पुलिस की आगे की जांच जारी

पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।





 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above