खानपुर अहीर में पानी की भयंकर किल्लत: ग्रामीणों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, चेताया—अब कलेक्टर कार्यालय का होगा घेराव


📝 संवाददाता: अनिल बजाज, मुंडावर

मुंडावर (खैरथल-तिजारा) — खानपुर अहीर में पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

अगर समय रहते हमारी नहीं सुनी तो होगा जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव 

चिलचिलाती तपती धूप प्यासे कंठ भीषण गर्मी में प्यासे मरते बेजुबान प्राणी 

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव खानपुर अहीर में पिछले तीन चार महीनों से नहीं आ रहा पीने का पानी इस चिलचिलाती तपती धूप में लोग कैसे अपनी प्यास बुझाए पानी तो कही कोसों  दूर तक भी नहीं मिल पा रहा है।आखिर इस भरी भरकम गर्मी में पालतू पशु पक्छीयो सहित बेजुबान जानवरों पर भी पानी का भारी संकट आया हुआ है जिसको लेकर आज गांव वालो ने गांव की चौपाल व मुख्य सड़क पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया।गांव के लोगों ने बताया कि हमने कई बार हमारे सरपंच को इस बाबत में सूचना दी है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ पानी के बिना जीवन जीना मुश्किल हो रहा है वही समाज सेवी राजपाल यादव ने बताया कि आखिर करे तो क्या करे बिना पानी के जीवन ही अधूरा है हमने तो अपने अच्छी नस्ल के पशु गाय भैंस जिनको हम कभी किसी भी कीमत पर बेचने की सोचते भी नहीं थे लेकिन क्या करे पानी की इतनी बड़ी समस्या खड़ी हो गई कि हमने मजबूरी में कौड़ी के भाव में इनको बेचना पड़ रहा है क्योंकि बिना पानी के कैसे जीवित रहे ये बेजुबान प्राणी। क्या करे एक हजार रुपए का एक पानी का टैंकर आता है जो मुश्किल से दो तीन दिन चलता है इतनी मंहगाई में हम बेरोजगार लोग कहा से लेकर आए इतने पैसे हफ्ते में कम से कम सात से आठ पाणी के   टैंकर लग जाते है और कमाई फूटी कौड़ी की भी नहीं।अगर समय रहते हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो मजबूरन हमें जिला कलेक्टर के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा ।


क्या कहते हैं गांव के सरपंच 

गांव के सरपंच कमला देवी  से जब इस बारे में बात हुई तो सरपंच कमला देवी ने बताया कि बिल्कुल तीन चार महीनों में मेरी ग्राम पंचायत के गांव खानपुर अहीर में पीने का पानी की बहुत भारी समस्या  से ग्रामीण प्रेशान है हमारे गांव के लोगो ने व हमने अपने लेवल पर मौखिक व लिखित में विभाग के सभी अधिकारियों को कई बार सूचना दी है लेकिन पता नहीं क्यों उनके कान पर जू तक नहीं रेंगती हमने स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं है।


क्या कहते हैं स्थानीय विधायक ललित यादव

मामले के लेकर जब हमारी बात स्थानीय विधायक ललित यादव से हुई तो विधायक ललित यादव ने बताया कि मुझे किसी ने इस पानी की समस्या को लेकर पहले कभी नहीं बताया गया।मैने कल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि मेरी विधानसभा के गांव खानपुर में पानी की समस्या काफी दिनों से चल रही है जैसे ही मुझे इस समस्या का मालूम हुआ तो मैंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है और जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाएंगे ।अगर मुंह पहले इस समस्या का पता होता तो मैं पहले ही इसका समाधान करा देता --- विधायक ललित यादव


अब सवाल यह है कि—

  • क्या प्रशासन और जनप्रतिनिधि गांव की प्यास बुझाने को प्राथमिकता देंगे?
  • क्या बेजुबान मवेशियों की तड़पती नजरें और आमजन की पीड़ा किसी समाधान का कारण बनेंगी?

प्रगति न्यूज़ इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए रखेगा।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above