कर्नाटक में सोनम जैसा कांड! महिला ने प्रेमी संग पति के पूरे परिवार को दिया जहर

हासन, कर्नाटक —इंदौर की चर्चित सोनम-राजा हत्याकांड की तर्ज पर कर्नाटक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हासन जिले के बेलूर तालुक के केरलूर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सहित पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची। महिला ने खाने में ज़हर मिलाकर पति, बच्चों और सास-ससुर को मारने की कोशिश की।

💔 प्यार में अंधी हुई चैत्रा

33 वर्षीय चैत्रा की शादी को 11 साल हो चुके थे और उसके दो बेटे हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों से उसका अपने ही गांव के एक युवक शिवू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिवार को शक न हो, इसके लिए वह सावधानी से काम ले रही थी — लेकिन साजिश भी उतनी ही गहरी थी।

🍵 कॉफ़ी और खाने में मिलाती थी ज़हर

पुलिस जांच में सामने आया कि चैत्रा ने बीते दो महीनों से परिवार के खाने और कॉफ़ी में नींद की गोलियां और घरेलू नशीले पदार्थ मिलाने शुरू कर दिए थे। उसका उद्देश्य था कि परिवार के सभी सदस्य धीरे-धीरे कमज़ोर पड़ें और एक दिन उन्हें जान से मारना आसान हो जाए।

👨‍👩‍👧‍👦 पति की सूझबूझ से बच गई जान

एक दिन पति गजेंद्र को चैत्रा के बैग में संदिग्ध गोलियां मिलीं। शक गहराने पर वह डॉक्टर के पास गया, जहां ज़हर की पुष्टि हुई। 2 जून को गजेंद्र ने बेलूर थाने में चैत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

🚓 पुलिस ने किया खुलासा

बेलूर पुलिस ने 5 जून को चैत्रा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चैत्रा ने अपने प्रेमी शिवू के साथ मिलकर परिवार को खत्म करने की साजिश कबूल की। शिवू फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

🔍 सोनम कांड से मिलती-जुलती कहानी

यह मामला इंदौर की सोनम रघुवंशी द्वारा पति राजा की हत्या से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें प्रेम संबंध के चलते महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया था। फर्क सिर्फ इतना है कि कर्नाटक में परिवार की जान समय रहते बचा ली गई।


आज के दौर में रिश्तों की टूटन और सामाजिक दबाव कई बार इंसान को अमानवीय कदम उठाने के लिए मजबूर कर देते हैं। यह मामला समाज के सामने एक चेतावनी है कि संवाद और समझौते की जगह अगर धोखे और साजिश ले ले, तो उसका अंत बेहद दर्दनाक हो सकता है।


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above