गांव झिरंडिया से प्रतिभावान कुनाल का नवोदय में चयन

किशनगढ़बास (खैरथल-तिजारा): तहसील क्षेत्र के गांव झिरंडिया के होनहार बालक कुनाल ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बलबूते नवोदय विद्यालय में चयनित होकर गांव, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है


कुनाल की इस उपलब्धि से न केवल उसके माता-पिता गौरवान्वित हुए हैं, बल्कि पूरे गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल है। वह एक साधारण  परिवार से ताल्लुक रखता है सीमित संसाधनों के बावजूद उसने नवोदय प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सफलता अर्जित की।


मजदूर विकास फाउंडेशन की प्रतिनिधि सोनिया सामरिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुनाल की सफलता उन तमाम ग्रामीण बच्चों के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर विकास फाउंडेशन ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


कुनाल की इस सफलता पर ग्रामीणों, विद्यालय के शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above