धरने की मुख्य मांग थी – पिछले 10 महीनों से जला पड़ा ट्रांसफार्मर बदला जाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे क्षेत्र के किसान और ग्रामीण लगातार परेशान हैं।
धरने के दौरान राकेश दायमा ने स्पष्ट शब्दों में कहा:
"आज ट्रांसफार्मर तो लेके ही जाएंगे... AEN साहब, तुझे जो करना है कर ले!"
इस बयान के बाद मौके पर मौजूद अधिकारी और ग्रामीणों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया।
ग्रामीणों की चेतावनी:
अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बड़ा आंदोलन होगा।
विभागीय चुप्पी पर नाराज़गी:
ग्रामीणों का कहना है कि अब चुप नहीं बैठेंगे – “या तो समाधान करो या आंदोलन झेलो।”
वीडियो वायरल:
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिस पर आमजन की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।