खैरथल: बीज और खाद के 11 नमूने पाए गए अमानक, दोषी फर्मों पर होगी कार्रवाई

खैरथल, 30 जून। कृषि विभाग, खैरथल द्वारा गत तीन वर्षों में लिए गए खाद और बीज के नमूनों की जांच में 11 नमूने अमानक पाए गए हैं। यह कुल लिए गए नमूनों का लगभग 4 प्रतिशत है। इन मामलों में संबंधित विक्रेताओं और निर्माताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानक घोषित नमूनों में 7 बीजों के और 4 उर्वरकों के नमूने शामिल हैं। अमानक बीजों के नमूने जिन प्रतिष्ठानों से लिए गए हैं, उनमें मैं. लक्की खाद बीज भंडार (हरसोली), मैं. कपूर खाद बीज भंडार (तीतरका), मैं. संजय खाद बीज भंडार (बीबीरानी), मैं. यादव कृषि सेवा केंद्र (सोडावास), मैं. अनिल खाद बीज भंडार (शेखपुर अहीर), मैं. न्यू संजय खाद बीज भंडार (बीबीरानी) और मैं. श्रीराम सीड्स एजेंसी (अलवर रोड, किशनगढ़ बास) शामिल हैं।

वहीं, अमानक उर्वरक जिन फर्मों के पाए गए हैं, वे हैं: ग्राम सेवा सहकारी समिति (रभाना), ग्राम सेवा सहकारी समिति (गोठड़ा), ग्राम सेवा सहकारी समिति (पुर) और मैं. उत्तम फर्टिलाइजर्स (बीबीरानी)।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद खैरथल, विजय सिंह ने बताया कि सभी दोषी फर्मों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में मुकदमे दर्ज कराने के निर्देश सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) किशनगढ़ बास, डॉ. राजेन्द्र कुमार बसवाल को दिए गए हैं।

कृषि विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र के किसानों के हितों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above