तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों की दिशा में SRKPS व शिक्षा विभाग का संयुक्त प्रयास

तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों की दिशा में SRKPS व शिक्षा विभाग का संयुक्त प्रयास

नागौर, राजस्थान

नागौर जिले में SRKPS (सोसाइटी फॉर रूरल प्राइमरी एजुकेशन एंड सोशल सर्विसेज) द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान (Tobacco-Free Educational Institutions - TFEI) पहल को लेकर एक महत्वपूर्ण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के सभी स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाकर विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।

कार्यशाला में जिला कलेक्टर, डिप्टी सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) तथा जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) सहित अनेक प्रशासनिक एवं शैक्षिक अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने तंबाकू नियंत्रण को लेकर चल रहे प्रयासों को सराहा और इस अभियान को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।

SRKPS के समन्वयक हीरेन्द्र सेवदा ने कार्यशाला का संचालन किया और तंबाकू निषेध से जुड़े कानूनी प्रावधानों, बच्चों पर तंबाकू के दुष्प्रभावों तथा स्कूल स्तर पर किए जा सकने वाले उपायों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘‘तंबाकू मुक्त संस्थान केवल एक संकल्प नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य की सुरक्षा का माध्यम हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल परिसरों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध हो।’’

कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों के बाहर “यह तंबाकू मुक्त क्षेत्र है” वाले साइनबोर्ड लगाए जाएंगे, साथ ही विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं, पोस्टर निर्माण, रैलियों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन पर जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे इस मुहिम को गंभीरता से लेते हुए हर स्कूल को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं।

इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि नागौर जिला जल्द ही प्रदेश में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों की मिसाल पेश करेगा।








 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above