ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था सुधारें,लापरवाही बर्दाश्त नहींः -पंचायतीराज मंत्री

ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था सुधारें,लापरवाही बर्दाश्त नहींः -पंचायतीराज मंत्री

जयपुर,5 अप्रैल।
ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था सुधारें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई के लिए एक लाख रूपए उपलब्ध कराए जाते है। पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान उडंखा एवं राणीगांव ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान में अपेक्षित सुधार लाने की जरूरत जताई।



इस दौरान श्री दिलावर ने उडंखा एवं राणीगांव ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सफाई के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को सफाई कार्य के लिए एक लाख रुपए दिए जाते हैं। इसके उपरांत भी सफाई नहीं होना बेहद गंभीर बात है। ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था बदहाल होना संबंधित कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को साबित करता है। 


उन्होंने कहा कि समय रहते सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो संबंधित कार्मिकों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए सरकारी धन की वसूली की जाएगी। पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि यदि सफाई के दिए गए पैसों को अन्य किसी कार्य में खर्च किया गया है, तो स्वीकार नहीं किया जाएगा । उस पैसे की वसूली संबंधित अधिकारियों से की जाएगी। 


इससे पूर्व पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री ने उडंखा एवं राणीगांव ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांवों में जगह-जगह गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कार्मिकों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above