बाबा साहब अंबेडकर जयंती 2025: भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, आयोजन समिति के पदाधिकारियों का मुण्डावर में किया स्वागत।


मुंडावर, तिजारा खैरथल
(अलवर): बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 को तिजारा खैरथल जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुंडावर कस्बे के गोगाजी मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुई।

बाबा साहब के स्टेचू पर माल्यार्पण

बैठक की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक की मुख्य बातें

  • बैठक की अध्यक्षता मिठ्ठनलाल अध्यापक राजवाड़ा ने की।
  • कार्यक्रम संचालन उदयभान सिंगल द्वारा किया गया।
  • कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मेघवाल विकास समिति, मुंडावर के प्रतिनिधि ने संभाली।

प्रमुख अतिथि और गणमान्य व्यक्ति

बैठक में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • जिला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रामबाबू जाटव
  • अमीलाल, गोपीचंद, ताराचंद सरपंच पतराम
  • अध्यापक चिरंजीलाल, अध्यापक रघुवीर, अर्जुन राम
  • मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल व मधु पतलिया

    प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों की उपस्थिति

इस अवसर पर राधेश्याम राजोरिया, तेजराम इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंगल, रोहिताश थानेदार, प्यारेलाल सिंघल, विजय सांवरिया, नेमीचंद, मनोहर लाल, सूबेदार खेमचंद, कोतवाल दाताराम मीना, बाबूलाल मीणा, रविकांत गोरा, ओमप्रकाश मीणा, रतनलाल, जगराम सिंघल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियाँ

बैठक में अंबेडकर जयंती 2025 समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाएँ और आयोजनों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।


बाबा साहब अंबेडकर जयंती 2025 को सफल बनाने के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे यह समारोह ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बने।


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above