134वीं अंबेडकर जयंती पर खैरथल में हुआ भीम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 147 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

134वीं अंबेडकर जयंती पर खैरथल में हुआ भीम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 147 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

खैरथल, 10 अप्रैल 2025
-
- डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर खैरथल-तिजारा जिला आयोजन समिति द्वारा "भीम प्रतियोगिता" का सफल आयोजन अंबेडकर भवन (जाटव धर्मशाला), हरसौली रोड, खैरथल में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों और संविधान के मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना था।

इस आयोजन में कुल 147 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें कक्षा 6 से 8वीं तक के ग्रुप में 27 छात्र व 24 छात्राएं, कक्षा 9 से 12वीं तक के ग्रुप में 32 छात्र व 33 छात्राएं तथा उच्चतर शिक्षा (कॉलेज) वर्ग में 24 छात्र व 18 छात्राएं शामिल रहे।

भीम प्रतियोगिता के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले सदस्य: गोपीचंद बुराड़िया, अर्जुन सिंह, राकेश कुमार, मदन सिंह बागड़ी, मुकेश बैरवा, संध्या वर्मा, उषा वर्मा, मंजुलता गोठवाल, मनोज कुमार आर्य, तुलसीराम, अशोक गोठवाल, रोहिताश सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया।

पुरस्कार वितरण एवं परिणाम घोषणा: समिति के अध्यक्ष श्री रामबाबू जी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 14 अप्रैल 2025 को डीईओ कार्यालय, खैरथल में आयोजित बाबा साहब जयंती के मुख्य समारोह में घोषित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग में बालक और बालिका के लिए अलग-अलग पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं —

  • प्रथम पुरस्कार: ₹3100
  • द्वितीय पुरस्कार: ₹2100
  • तृतीय पुरस्कार: ₹1100
    साथ ही प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।

डॉ. अंबेडकर की विचारधारा से प्रेरित युवा पीढ़ी: इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के संदेश को युवाओं तक पहुँचाना था। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में भारी उत्साह और जागरूकता देखी गई, जो समाज के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।


विशेष:- 
खैरथल में आयोजित भीम प्रतियोगिता न केवल एक शैक्षणिक आयोजन था, बल्कि यह डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हुआ। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में संविधान, सामाजिक समरसता और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ती है।








 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above