बहुजन समाज पार्टी जिला खैरथल तिजारा के तत्वाधान में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन


बहुजन समाज पार्टी जिला खैरथल तिजारा के तत्वाधान में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन 

मुझे भूख और प्याश की कोई चिंता नहीं,अगर चिंता है तो सिर्फ बहुजन मूमेंट को आगे बढ़ाने की - सी पी सिंह 

आज खैरथल तिजारा जिला के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्षता खैरथल तिजारा जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन द्वारा किया गई।प्रदेश प्रभारी सी पी सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती,व बहुजन नायक साहब कांसीराम के द्वारा बहुजन मूमेंट की रीति ओर नीति पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए रस्ते पर चलने का रास्ता बताया।और कहा मुझे भूख और प्याश की कोई चिंता नहीं,अगर चिंता है तो सिर्फ बहुजन मूमेंट को आगे बढ़ाने की  चुनावों में किसी के बहकावे में नहीं आकर अपने ईमानदार और योग्य व्यक्ति को ही चुने।और बताया कि इस धरती पर कोई सख्श नही है जो विश्व रत्न डॉ,बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का ऋणी नहीं है।बाबा साहब ने सबके लिए कुछ न कुछ तो योगदान दिया है 


सबके लिए।बैठक में पधारे सी पी सिंह केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर  प्रदेश प्रभारी राजस्थान,दिल्ली, एडवोकेट प्रेम बारूपाल प्रदेश अध्यक्ष बसपा राजस्थान,जॉन प्रभारी श्याम बाबू बैरवा ,बाबू लाल बौद्ध ,खेमचंद बौद्ध,राजवंती,खैरथल तिजारा जिला प्रभारी विजय सिंह मेघालय,व सीताराम गोठवाल, हेमकरण,अनिल भांडोंरिया,आर डी,पंकज,संजय,मुकेश भीम,बंशीवाल,सीताराम मास्टर,हेमकरण,श्यामलाल,रमेश,ओमप्रकाश,शिवचरण,देशराज आदि कार्यकर्ता रहे

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above