निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजनसंवाददाता=अनिल बजाज मुंडावर

खैरथल तिजारा जिले के खुशखेड़ा बुडीबावल के गांव कायमपुर जोखावाश के सार्वजनिक धर्मशाला में स्वर्गीय  श्री घीसाराम व उनके सुपौत्र प्रदीप कुमार के सहयोग से उनके  दादाजी की याद में आज निशुल्क चिकित्सा परामर्श सिविक के साथ साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी शांति देवी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर एवं श्री श्याम चर्म रोग और एलर्जी क्लिनिक शाहजहांपुर के तत्वाधान से किया गया ।  इस कार्यक्रम में छायादार पौधे जैसे बरगद,पीपल,नीम, अशोका जामुन,सहित लगभग 151 पौधे लगाए गए। चर्म विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम में बताया के हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए नारे एक पेड़ मां के नाम को अमल में लाकर हमने आज पौधारोपण किया क्योंकि कोरोना काल में पता नहीं कितने ही  लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते हुए हमने देखा था ।और हम नहीं चाहते कि फिर किसी मां के लाल को ऑक्सीजन के अभाव में जिंदगी की जंग हरनी पड़े ।इसलिए हमने यह निर्णय लिया की जीवन में मनुष्य को अपने प्रत्येक जन्म दिवस पर एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि हमारी धरती मां के आंगन की सुंदरता भी बड़े और हमें शुद्ध ऑक्सीजन भी भरपूर मात्रा में मिले।वही

चिकित्सा शिविर में शांति देवी हॉस्पिटल बुढ़ी बवाल के डायरेक्टर विकास यादव, जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुमित यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजनी यादव, श्री श्याम चर्म रोग एलर्जी क्लिनिक शाहजहांपुर से शुभम कौशिक, पी आर ओ सोनू यादव, शुभम पांडे, जितेंद्र शर्मा के द्वारा लोगों को सेवा प्रदान की जिसमें लगभग 250 मरीजों को निशुल्क जांच और दवाइयां वितरण कि गई इस कार्यक्रम में प्रदीप कुमार ने कहा 

वृक्षारोपण का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक है। वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि वे पर्यावरण को भी संतुलित रखते हैं। वृक्षारोपण से भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होती है रोहतास सिंह ने अपने पुत्र प्रदीप कुमार के इस नए कार्य को देखकर अपने पुत्र की काफी सराहना की और कहा कि हर एक व्यक्ति को ऐसा पुत्र रत्न प्राप्त होना चाहिए ।अपने मां-बाप के लिए कुछ ऐसा कार्य करो जिसकी प्रेरणा लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रहे। और मां-बाप को भी जब उनके संतान द्वारा इस प्रकार के नेक कार्य किए जाते हैं तो बहुत खुशी मिलती है।इस मौके पर ग्रामवासियों द्वारा वहां पर सेवा दे रहे समस्त मेडिकल टीम सहित वहां पर पहुंचे पत्रकार बंधुओं का भी माला व साफा पहना स्वागत सत्कार किया गया।





 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above