हमारे देश की असली ताकत आप किसान हैं, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से ही हम अपनी खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित कर पा रहे हैं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान

अपील
प्रिय किसान साथियों,
हमारे देश की असली ताकत आप किसान हैं, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से ही हम अपनी खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित कर पा रहे हैं। आपकी लगन एवं मेहनत कृषि व्यवस्था का आधार है और इस आधार को और भी मजबूत करने के लिए हम निरन्तर काम कर रहे हैं।

भारत सरकार की एग्रीस्टैक परियोजना के तहत राजस्थान में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की जा रही है, जो न केवल आपको एक विशिष्ट पहचान दिलाएगी, बल्कि यह आपके जीवन को सरल बनाने के साथ और भी सुविधाएं लेकर आएगी।
इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की आधार से जुड़ी फार्मर आईडी मिलेगी, जिससे आप विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस कदम से आपको कृषि में बेहतर निवेश का अवसर तथा कृषि विशेषज्ञों से समय पर मार्गदर्शन मिल सकेगा। साथ ही फसल बीमा, आपदा प्रबंधन के तहत सहायता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिए आपका ऑनलाइन पंजीकरण भी सहज और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा।

इसके लिए 05 फरवरी, 2025 से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जाने वाले शिविरों में आप अपनी कृषि भूमि को आधार से जुड़वाकर अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि फार्मर रजिस्ट्री में अपना पंजीकरण करवाएं और डिजिटल भारत का हिस्सा बनें।
धन्यवाद।
भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री, राजस्थान
कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above