अलवर, अग्रसेन चौराहे पर सोमवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं से गाली-गलौज की और लोगों द्वारा रोकने पर फायरिंग कर भाग निकले। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना एनईबी थाना क्षेत्र में अग्रसेन चौराहे के पास हुई, जब दीपांशी छाबड़ा अपनी मामी मधु कपूर के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। रास्ते में उनका पर्स गिर गया, जिसे उठाने के दौरान तीन बाइक सवार युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। जब आसपास के लोगों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने देशी कट्टे से फायर कर दिया।
अलवर में महिलाओं से अभद्रता, रोकने पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश
2/04/2025 09:55:00 am
0