-

तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने व नशा मुक्त पीढ़ी के निर्माण हेतु सभी का सहयोग आवश्यक - अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी

0


तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने व नशा मुक्त पीढ़ी के निर्माण हेतु सभी का सहयोग आवश्यक  - अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी

किशनगढ़ बास/ खैरथल (18 फरवरी 2025) खैरथल जिले को तंबाकू मुक्त जिला बनाने व नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने हेतु मंगलवार को पंचायत समिति सभा कक्ष में  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव ने कहा कि एसआरकेपीएस व जिला परिषद के साथ मिलकर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायते बनाई जाएगी। यादव ने कहा कि  जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में चरणबद्ध कार्य कर तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायते बनाई जाए।

एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी में बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नशे की प्रथम सीढ़ी मीठी सुपारी,पान- मसाला ,गुटका सहित अन्य तंबाकू उत्पादों से नशे की शुरुआत करते हैं जिसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं । 


उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने से पंचायतों का वातावरण नशा मुक्त होगा। एसआरकेपीएस के राज्य समन्वयक हिरेंद्र सेवदा ने कोटपा 2003 की धारा 4,5,6,7 पर विस्तृत जानकारी देते हुए कानून की पालना का प्रभावी क्रियान्वयन करने पर बल दिया। 


कार्यशाला में समस्त पंचायत समिति के विकास अधिकारी, व  सहायक विकास अधिकारियों सहित 20 लोगों ने भाग लिया । कार्यशाला के अंत में मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि  ताराचन्द खोयड़ावाल ने सभी का आभार प्रकट किया।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)