गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों हुआ आयोजन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों हुआ आयोजन

जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (खैरथल -तिजारा)
खैरथल-तिजारा, 25 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं उपस्थित अतिथियों ने विधिवत रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद बालक-बालिकाओं ने वीर रस से ओत प्रोत देश भक्ति, लघु नाटिका एवं सामूहिक नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी। 
इस मौके पर अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जिसमें प्रथम स्थान पर सामूहिक नृत्य सैन्ट्रल एकेडमी खैरथल बूमरों-बूमरों (अनेकता में एकता पर आधारित), द्वितीय स्थान पर सामूहिक नृत्य- परशुराम महाविद्यालय खैरथलः ना झुकेगा देश अपना एवं तृतीय स्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरथल रऊफ' कश्मीरी नृत्य रहा। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कौशिक, माधव बिहार, रेखा ने किया।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above