राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट खैरथल -तिजारा 
खैरथल -तिजारा, 14 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की थीम "परवाह (Care)" के अंतर्गत परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता और सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षकों द्वारा संचालित वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें कुल 35 चालान बनाए गए।

परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने यूरो इंटरनेशनल स्कूल, भिवाड़ी के विद्यार्थियों को भविष्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही, स्कूल के अध्यापकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गई और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय समझाए गए।

विद्यालय में संचालित बालवाहिनियों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त, 20 परिवहन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई, जिससे रात्रि के समय वाहन आसानी से दिखाई दे सकें।

यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above