महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्यवस्था
Author -
Tara Chand Khoydawal
जनवरी 17, 2025
राजस्थान के भक्तों का महाकुंभ में तांता लगा हुआ है। भजनलाल सरकार ने भक्तों के लिए 'राजस्थान मंडप' की व्यवस्था कराई है। इस मंडप में राजस्थान के लोगों के लिए फ्री आवास, फ्री भोजन और फ्री मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा दी गई है। राजस्थान के नागरिक राजस्थान मंडप, प्लॉट नं. 97, सेक्टर 7, कैलाशपुरी मार्ग, प्रयागराज में इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। CM भजनलाल ने लोगों से सुविधा का लाभ उठाने को कहा है।