थानाधिकारी किशनगढ़ बास,जितेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम मैदावास में किया साईबर जागरूक

साईबर जागरूकता
◆ थानाधिकारी किशनगढ़ बास,जितेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम मैदावास में किया साईबर जागरूक, ईदगाह पर मेव समाज के गणमान्य लोगों की पंचायत बुलाकर साईबर अपराध नहीं करने व अपराध करने वालों की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया। 

◆ आप सभी को पता आज के समय में साईबर अपराध की घटनाएं बहुत बढ़ रही है,साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर तरह से प्रयास कर रही है जिसमें आमजन के सहयोग भी उतना ही जरूरी हो जाता है जितना पुलिस कर रही क्योंकि साईबर अपराध की वजह से आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा यहां तक बहुत से लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी इस लिए आप एक जागरूक नागरिक बनें।

◆अतः साईबर अपराध जानकारी हेल्पलाइन 1930 पर जरूर देवें।

ताराचन्द खोयड़ावाल
मजदूर विकास फाउंडेशन


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above