अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का औद्योगिक शहर बने भिवाडी- मुख्य सचिव

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का औद्योगिक शहर बने भिवाडी- मुख्य सचिव
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट खैरथल -तिजारा।
जयपुर, 23 जनवरी। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि भिवाड़ी को देश के सबसे सुव्यस्थित औद्योगिक शहरों में से एक के रूप में विकसित किये जाने के लिए सभी विभागों को सम्मिलित प्रयास करने की आवश्यकता है। राजस्थान में आ रहे बडे निवेश के संदर्भ में एनसीआर रीजन तथा विशेष रूप से भिवाड़ी की बड़ी भूमिका रहेगी, अतः इसे गुरूग्राम का काउन्टर मैग्नेट शहर के रूप में विकसित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने भिवाड़ी एकीकृत विकास प्राधिकरण (BIDA) की समीक्षा बैठक के दौरान ये बात कही।


बैठक में भिवाड़ी की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या के समाधान के लिए तैयार किए गए ड्रेनेज मास्टर प्लान की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि प्रथम चरण के 50 करोड़ रुपये के कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी गई है। मुख्य सचिव ने उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


भिवाड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही वर्ल्ड क्लास जू, खेल स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर सहित विभिन्न प्रस्तावित व प्रगतिरत परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। भिवाड़ी क्षेत्र में भावी विकास की संभावनाओं के मध्यनजर लैण्ड रिकॉर्ड को त्रुटिरहित बनाने तथा आमजन से संबंधित सेवाओं के शीघ्र निष्पादन के लिये डिजिट्‌लाईजेशन कार्य पर भी चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने भिवाड़ी को देश का पहला शत प्रतिशत डिजिट्लाईज्ड लैण्ड रिकॉर्ड वाला शहर बनाये जाने हेतु प्रयास करने का लक्ष्य दिया।


बैठक में अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, उद्यद्योग एवं वाणिज्य, वैभव गालरिया, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त बीडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above