बेटे से नाबालिग का रेप करवाने वाली महिला को उम्रकैद
Author -
Tara Chand Khoydawal
जनवरी 15, 2025
जयपुर पॉक्सो कोर्ट-2 ने नाबालिग का रेप करवाने वाली महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साल 2014 में गलता गेट इलाके महिला नाबालिग को बहला कर UP ले गए। वहां उसके नाबालिग बेटे ने रेप किया। फिर वे लड़की को बेचने ले गए लेकिन पैसा कम मिलने पर नहीं बेचा। बाद किसी तरह नाबालिग घर पहुंची। फैसला सुनाते कोर्ट ने कहा- ऐसा अपराध करने वाली महिला समाज में कैक्टस के समान है। महिला का बेटा भीलवाड़ा सुधार गृह में है।