राजकीय विद्यालय सुहेटा व सोरखां कलां 76 वां गणतन्त्र दिवस बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया व ग्रामीणों का स्कूल विकास के लिए सहयोग हेतु बढ़ाए हाथ।

राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय सुहेटा में गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी,साथ ही ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विद्यालय विकास सहयोग के लिए भी तन मन धन से सहयोग के लिए ग्रामीणों की तरफ से विद्यालय में कमरा निर्माण के लिए घोषणा की प्रोग्राम की अध्यक्षता श्रीमती सुमनलता शर्मा के द्वारा की मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि सलामुद्दीन रहे, मंच व प्रोग्राम का  संचालन सुमन यादव ठेकेदार मदन लाल वर्मा ने किया।



दिलीप सिंह, ओमप्रकाश, बनवारी लाल,हजमत खां,सुबुद्दीन खां पूर्व mps, निजरखां पूर्व सरपंच, रामस्वरूप, रमेश गिरी महाराज, चन्द्रभान, मौसमखां आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।




राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरखां कलां में भी गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया संस्थाप्रधान महेश मेहता की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सफल बनाया, मुख्य अतिथि 9 गांवों के चौधरी सुनील दत्त, विशिष्ठ अतिथि सरपंच सरजीत चौधरी, जगदीश प्रसाद जैन रहे। 
कार्यक्रम संचालन अनिल कुमार के द्वारा किया गया व बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, ग्रामीण व भामाशाहओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, उप सरपंच रघुवीर, मामचंद, मनोहर, होशियार चौधरी, विमल जैन, सरजीत सरदार, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above