गणतंत्र दिवस का 76वां समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में आयोजितमुख्य अतिथि ने प्रातः 9ः05 बजे किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस का 76वां समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में आयोजित
मुख्य अतिथि ने प्रातः 9ः05 बजे किया ध्वजारोहण
जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (खैरथल -तिजारा)
खैरथल-तिजारा, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) का मुख्य समारोह रविवार सुबह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर किशोर कुमार द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर किशोर कुमार ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस पुरूष, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्र-छात्रा, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड की टुकडियों ने भाग लिया। 

राज्यपाल के संदेश का पठन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने  राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया एवं सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाए देते हुए लोकतंत्र की महत्ता बताई व विकास कार्यों की जानकारी दी।

वीरांगनाओ और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर किशोर कुमार, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक दीपचंद खेरिया पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव यादव, प्रधान विनोद कुमारी सांगवान कोटकासिम, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सहित उपस्थित अन्य अतिथि गणों ने शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 28 खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
राष्ट्र की प्रगति में प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य निभाएं - जिला कलेक्टर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के बलबूते पर हमें यह आजादी व लोकतंत्र मिला है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि आजादी के बाद सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि इस दिन को हम अपने लोकतंत्र, संविधान और भारतीय नागरिकों के अधिकारों के प्रति समर्पण के रूप में मानते हैं. हमारे संविधान निर्माताओं ने एक ऐसा संविधान तैयार किया जो सभी नागरिकों को समान अधिकार और न्याय दिलाने का वचन देता है। आज भारत विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक है और इसका श्रेय हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की मेहनत और समर्पण को जाता है।
 
उन्होंने कहा कि जिले में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा काफी लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यहां आवश्यकता इस बात की है कि इन लोककल्याणकारी योजनाओं मे हम अपनी भूमिका सही ढंग से निभाये और जरूरतमंद व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें तभी सच्चे अर्थो में सुयोग्य नागरिक कहलाने के योग्य बनेंगे और आदर्श लोककल्याण कारी विकसित भारत का निर्माण करने में अपनी भूमिका निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में भी हमने विकास के अनेक आयाम देखे हैं। चाहे वह कृषि हो, उद्योग, शिक्षा या स्वास्थ्य—हर क्षेत्र में हमने निरंतर प्रगति की है। यह सब आपके सहयोग, परिश्रम और प्रशासन की प्रतिबद्धता से संभव हो पाया है।

उन्होंने सभी से अपील कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे, राष्ट्र के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझेंगे, और हर क्षेत्र में योगदान देकर भारत को और ऊंचाइयों तक पहुँचाएंगे।

झांकियों में दिखाया विकास
मुख्य समारोह में चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, कृषि व उद्यान, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बैंक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों व विकास योजनाओं का संदेश देने वाली झांकियां प्रस्तुत की गई। झांकी प्रदर्शन में चिकित्सा विभाग ने प्रथम, बिजली विभाग ने द्वितीय और शिक्षा विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की एनसीसी छात्राओं को प्रथम,14th बटालियन आरएसी पहाड़ी ने द्वितीय एवं ने पुलिस लाइन पुरूष नेतृतीय स्थान प्राप्त किया। 

देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अखण्डता प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जिसमें प्रथम स्थान पर सामूहिक नृत्य सैन्ट्रल एकेडमी खैरथल बूमरों-बूमरों (अनेकता में एकता पर आधारित), द्वितीय स्थान पर सामूहिक नृत्य- परशुराम महाविद्यालय खैरथलः ना झुकेगा देश अपना एवं तृतीय स्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरथल रऊफ' कश्मीरी नृत्य रहा। 

विभिन्न राजकीय भवनों पर किया गया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर किशोर कुमार ने कलेक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार जिला स्तरीय कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया। जिले के विभिन्न उपखण्ड व तहसील कार्यालयों, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये गये।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उपसभापति वरुण डाटा, प्रधान कोटकासिम विनोद कुमारी सांगवान, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above