खाद्य सुरक्षा योजना में से 184 परिवारों की 733 यूनिट्स हटाई

 अलवर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से चलाए जा रहे गिवअप अभियान के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लोग 31 जनवरी तक अपने नाम हटवा सकते हैं। जिला रसद अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में से 184 परिवारों की 733 यूनिट्स हटाई गई हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित ऐसे लाभार्थी जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं जैसे आयकरदाता, चौपहिया वाहन धारक, सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मचारी स्वेच्छा से अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार या जिला रसद कार्यालय अलवर में उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना नाम हटवा सकते हैं।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above