सरकार की हठधर्मिता के कारण पीड़िताओं को नही मिल पा रहा है न्याय।

महवा (दौसा) सामाजिक कार्यकर्ता श्री धर्मेंद्र कुमार जाटव व उनके साथी 6 दिनों dsp कार्यालय पर धरनाप्रदर्शन पर बैठे हैं आज 6 दिन समाप्त हो गए हैं,फिर भी सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है,पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 

राजनीतिक कनेक्शन के चलते आरोपी को बचाया जा रहा है भजनलाल सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है राज्य की बहन बेटियां सुरक्षित नही है जब सरकार से न्याय मांगा जाता है उन्ही लोगों पर झूंठे मुकदमे करवाकर आवाज को दबाने का कार्य किया जाता है।

प्रदर्शनकारी लोग खराब मौसम में भी डटे हुए हैं , कल बारिश में भीग जाने के चलते धर्मेन्द्र कुमार जाटव समेत धरनारत कई लोगों की तबियत खराब हो चुकी है। लेकिन जब तक न्याय नही मिलेगा तब तक पीछे हटने को तैयार नहीं, और साथ ही अपील भी की सर्व समाज से अपील है कि स्कूल छात्राओं के इस न्याय की लड़ाई को मजबूत करें।

बेटियां सुरक्षित तो समाज सुरक्षित। 

#हरिपुरा_दुष्कर्म_प्रकरण

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above