राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट में संगीतमय हुई शाम, सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू, राजस्थान की अतिथि देवो: भव, पधारो म्हारे देश की परंपरा से भाव विभोर हुए देशी विदेशी मेहमान

जयपुर, 9 दिसंबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की पहली शाम संगीत के नाम रही, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने डेलीगेट्स का दिल जीता। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस ने देश विदेश से आये डेलीगेट्स  के लिए इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के त्याग, पृथ्वी राज चौहान के शौर्य और भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भक्ति को लघु फ़िल्म के लाइट एवं साउंड शो के माध्यम प्रदर्शित करते हुए याद किया गया।


कार्यक्रम में सोनू निगम ने अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना, मैं शायर तो नहीं, “क्या पता हम में है कहानी,या है कहानी में हम” जैसे गानों ने समां बांध दिया।


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में हिस्सा लेने आए देशी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत से रूबरू करवाने की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्य सभा सांसद श्री मदन राठौड़, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत सहित मंत्री परिषद् के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर देश-विदेश से आये डेलीगेट्स, उद्योगपति व निवेशक उपस्थित रहे।


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above