संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने रविवार को सर्किट हाउस में की जनसुनवाई- प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध।

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।



श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। 

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा दिसंबर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पूर्व प्रदेश भर में इन्वेस्टर मीट से निवेश के अनुकूल वातावरण बना है। इस समिट से प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।


बजट घोषणा के विभिन्न कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश

संसदीय कार्य मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बजट घोषणा के कार्यों को शीघ्र आरम्भ करने एवं तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को रास्ते में अतिक्रमण सहित विभिन्न प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।


परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश—


श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करके उन्हें राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा अधिकारी जन सरोकार से जुड़े कार्य नियत समय में संपादित करें। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार द्वारा नियमित जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करके आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।


श्री पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ त्वरित रूप किया जाएगा। जनसुनवाई में राजस्व,शिक्षा, सड़क,चिकित्सा,विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सहित अन्य आमजन से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की। 


ये रहे उपस्थित—

जनसुनवाई के दौरान सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह भायल, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, श्रीमती जोगी देवी, तहसीलदार जोधपुर श्री हरदीप सिंह, अधिशाषी अभियंता डिस्कॉम जयपाल सिंह चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री मोहम्मद शरीफ, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री महेंद्र किराड़, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता श्री महेंद्र व्यास सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Tags

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above