राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई में विधिक जागरूकता शिविर के तहत किया जागरूक:- PLV पवन कुमार
अक्टूबर 07, 2024
आज दिनांक 07/10/24 को राफेल युनिवर्सिटी निमराणा तथा तालुका विधिक सेवा समिति मुण्डावर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। उक्त शिविर में राफेल युनिवर्सिटी निमराणा से आदित्य जी प्रताप जी (सहायक प्रोफेसर) तथा तालुका विधिक सेवा समिति मुण्डावर कि ओर से PLV पवन कुमार व सचिव पुनीत शर्मा ने बताया कि इस जागरूकता शिविर में शिक्षा का अधिकार व आदिवासी का संरक्षण व पर्यवतन योजना N2 के बारे मे जानकारी दी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों व बच्चों को जानकारी दी
Tags