Jio, Airtel की चिंता बढ़ी BSNL ला रही सैटेलाइट नेटवर्क, बिना सिम होगी कॉलिंग, डेटा।


वियासत ने BSNL के साथ मिलकर डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सफल ट्रायल किया। यह ट्रायल भारत के लिए गर्व का विषय बन गया है और इससे कमर्शियल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर SOS मैसेजिंग सक्षम हो गई है। इस तकनीक से मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य डिवाइस कहीं भी कनेक्ट हो सकेंगे।

सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी वियासत ने डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) सैटेलाइट कनेक्टिविटी प्रदर्शित की है। खास बात है कि ये ट्रायल सफर रहा और भारत के लिए काफी गर्व का विषय भी बन गया है। BSNL के साथ पार्टनरशिप में वियासत ने सैटेलाइट पावर्ड और SOS मैसेजिंग का कमर्शियल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ट्रायल किया है। ये ट्रायल इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के दौरान किया गया। दोनों कंपनियों ने अपने जॉइंट स्टेटमेंट में इस बात की पुष्टि की है। वियासत ने कहा, वह अपने पार्टनर्स के साथ काम कर रही है, भारत में BSNL इस लिस्ट में है। दरअसल ये पूरा ट्रायल सैटेलाइट सर्विस को कस्टमर और IoT डिवाइस के लिए किया गया है।

वियासत की तरफ से किया गया ये ट्रायल टू-वे और SOS मैसेजिंग वाला था। इसे कमर्शियल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर किया गया था। इसे NTN कनेक्टिविटी के लिए किया गया। ट्रायल के दौरान 36 हजार किलोमीटर की दूरी से ट्रांसमिट किया गया था। ऑफिशियल रिलीज में बताया गया, 'नतीजे बताते हैं कि वियासत सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए सेल फोन कनेक्टिविटी सक्षम है और इसकी मदद से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। खास बात है कि इशे बिजनेस के उद्देश्य से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।'

वियासत आगे बताते हैं कि डायरेक्ट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी बिल्कुल नई तकनीक है जो मोबाइल फोन्, स्मार्टवॉच या कार-इंडस्ट्रियल मशीनरी और ट्रांसपोर्ट ऑफरेटर्स को सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट करने में मदद करीत है। ये सभी डिवाइस को कनेक्ट करने में मदद करती है, खास बात है कि आप इसे कहीं से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

BSNL का साथ

वियासत ने कहा, 'BSNL के साथ पार्टनरशिप के बाद हमारे लिए बेहतर नेटवर्क प्रोवाइड करवाना आसान हो गया है। ऐसे में फर्क नहीं पड़ता है कि इसे एक व्यक्ति, डिवाइस या व्हीकल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।' ऐसे में कहा जा सकता है कि ये भारत के लिए काफी खास नेटवर्क होने वाला है।

Source: Navbharat time

Tags

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above