राजस्थान में एक जगह ऐसी है, जहां लोग रावण दहन के दिन शोक मनाते हैं। इतना ही नहीं यहां रावण का मंदिर है, जहां उसकी पूजा-अर्चना की जाती है। जोधपुर का श्रीमाली ब्राह्मण समाज खुद को रावण का वंशज और मंडोर को रावण का ससुराल मानते हैं। जोधपुर में इस गौत्र का करीब 100 से ज्यादा परिवार है। 2008 में इन लोगों ने जोधपुर के मेहरानगढ़ में रावण और मंदोदरी की पूजा करते हुए विशाल प्रतिमा स्थापित की थी।