जैसलमेर में वाटर टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत
Author -
Tara Chand Khoydawal
अक्टूबर 06, 2024
जैसलमेर में लापता हुए दो बच्चों की बॉडी वाटर टैंक से मिली है। परिवार ने किडनैप और हत्या की आशंका जताते हुए शवों को लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों ने कहा कि दोनों बच्चों के शवों पर चोट के निशान हैं। मृतक बच्चों का पहचान आदिल (6), हसनेन (7) के रूप में हुई है। परिजनों ने कहा- दोनों बच्चे घरों के बाहर खेल रहे थे। इसके बाद गायब हो गए। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।