महिलाएं अपने सामर्थ्य के बल पर दिन-प्रतिदिन अनेक सफलता के मुकाम अर्जित कर रही हैं : बलजीत यादव

इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में उमंगोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


मुण्डावर उपखण्ड के श्योपुर स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में उमंगोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह में कैप्टन हजारीलाल गुर्जर अध्यक्ष और अलवर जिला एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर सुनीता मीणा विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए बलजीत यादव ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी जीवन में ग्रहण करने चाहिए। 


किसी भी राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण में महिलाओं की उल्लेखनीय भूमिका होती है। महिलाएं अपने सामर्थ्य के बल पर दिन-प्रतिदिन सफलता के नए मुकाम हासिल कर रही हैं। महिलाओं ने अपनी ताकत के बल पर पाताल से लेकर आकाश तक को नाप दिया है। छात्राएं एक लक्ष्य निर्धारित करके सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ें, सफलता उन्हें अवश्य प्राप्त होगी। डॉ. सुनीता मीणा के द्वारा एनएसएस के महत्व पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। समारोह में शिक्षाविद गजेंद्र सिंह तंवर, पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव महेश गुर्जर, सुंदरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह तंवर, चरणसिंह गुर्जर,ईश्वर चंद गौतम एवं सहित अनेक वक्ताओं के द्वारा छात्राओं को सम्बोधित किया गया। 


इस अवसर पर प्रबंध समिति के द्वारा महाविद्यालय की 127 प्रतिभावान छात्राओं तथा क्षेत्र के समाजसेवी और शिक्षाविदों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा बता मेरे यार सुदामा रे, मेरा नौ डांडी का बीजणा, नागमणि, चूरमो भूल गई मोटर में, राजस्थानी घूमर सहित अनेक भारतीय और हरयाणवी संस्कृति से जुड़े गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। 


कॉलेज समन्वयक अम्बिका शर्मा, महानिदेशक अभिनव शर्मा, सचिव डॉ. प्रेमलता शर्मा, प्रोफेसर राजनीति विज्ञान डॉ. डी. आर. शर्मा एवं निदेशक डॉ. भगवान शर्मा, सहायक प्रोफेसर सोनाली शर्मा के द्वारा छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above