राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा जारी विज्ञप्ति को लेकर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एडवोकेट केशव सिरोहीवाल डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन।

राजस्थान राज्य एवम अभिनस्थ सेवा सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पदों में अनुसूचित जाति /अनु,जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एम. बी. सी. के लिए नियम अनुसार पद आरक्षित करवाने बाबत जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा को सोपा ज्ञापन।

आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के सानिध्य में खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर को  मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष एडवोकेट केशव सिरोहीवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पदों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एनबीसी के लिए नियम अनुसार पद आरक्षित करवाने बाबत ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के विज्ञापन क्रमांक स. वि. स.13/परीक्षा 01/2024-25 दिनांक 02/09/2024आर ए एस व आर टी एस /आर पी एस सी/ई पी 1/2024-25के द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 2024 की विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें राजस्थान प्रशासन सेवा के कुल 28 पदों में से अनुसूचित जनजाति  के एक भी पद नही होने व अनुसूचित जाति के दो पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के दो पद दिखाए गए हैं जो कि भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था का सीधा-सीधा उल्लंघन है।


संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार राजकीय प्रशासनिक सेवा के कुल पदों में से अनुसूचित जनजाति के लिए 12/प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए 16/प्रतिशत एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 21/प्रतिशत पद आरक्षित किए जाने थे। लेकिन इस विज्ञप्ति में अनुसूचित जनजाति के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया। अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के लिए मंत्र दो दो  पद ही आरक्षित किए गए हैं जो की पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है जिसको लेकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में कल 28 पदों में से अनुसूचित जनजाति के तीन पद अनुसूचित जाति से चार पद अन्य पिछड़ा वर्ग के छह पद आरक्षित किया जावे। 

जिससे की  इस वर्गों को इस भर्ती में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल सके। जिसमें एडवोकेट केशव सिरोहीवाल जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ खैरथल तिजारा डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान बनवारी लाल जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज रामबाबू जाटव जिला अध्यक्ष जाटव संस्थान खैरथल उदय सिंह जोरिया अध्यक्ष नगर पालिका मुंडावर कैलाश चंद जिला अध्यक्ष कांग्रेस पदम चौधरी जिला अध्यक्ष आरएलपी श्यामलाल जोरिया प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बाबूलाल मीणा रतनलाल मीणा रामावतार खंडेलवाल रामकुमार वीर सिंह मोहम्मद राम धर्मपाल जाटव उदयभान सिंघल रघुवीर सिंह मदनलाल दाताराम मीना जेल सिंह राजेंद्र आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above