मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक द्वारा शासन प्रशासन को दे डाली बड़ी चुनौती

     
     आज कोटकासिम पंचायत समिति के पास मांघा का माजरा में लोगों से मुलाकात की मजदूर विकास फाउंडेशन को मामले को संज्ञान में लाया गया है गांव का सरकारी स्कूल कई वर्षों से बंद पड़ा है मामले की जानकारी मजदूर फाउंडेशन के प्रतिनिधि जयबीर सिंह के द्वारा दी गयी है और 

    इसी संबंध में ज्ञापन के द्वारा जिला कलेक्टर व सांसद भूपेंद्र सिंह यादव को भी मामले को संज्ञान में लाया गया है आगे जो भी संवैधानिक कार्यवाही है वो फाउंडेशन के द्वारा की जाएंगी क्योंकि यहां के लोगों और बच्चों से मुलाकात करने पर पता चला यहां के मजदूर वर्ग के लोगों पर व बच्चों के साथ शासन-प्रशासन के द्वारा बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है    

बच्चे शिक्षा से वंचित होने की कगार पर है मजदूर वर्ग के लोगों के पास अगर इतने ही पैसे होते तो निजी संस्थान में बच्चों को पढ़ने के लिए भेज देते गांव से दूर अहीर बासना के स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजना पड़ रहा है रास्तों में पानी भरा रहता साधनों की अत्यधिक आवाजाही होती है दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है

     वर्तमान विधायक दीपचन्द खैरिया के सामने भी मामले को कई बार लाया गया उनकी सरकार रहने के बावजूद भी अनदेखी की गई और बच्चों के साथ अन्याय किया गया,और इस समय भी विधायक महोदय का मौन रहना संसय पैदा कर रहा है अगर अपनी जिम्मेदारियों को निर्वाहन करने में असमर्थ है तो अपने विधायक पद इस्तीफा दे देना चाहिये।

     सत्ता सरकार व विधायक महोदय आपको आगाह किया जा रहा है इस मुद्दे पर अविलम्ब कार्यवाही की जाएं अन्यथा यहां के लोग अपना अधिकार लेने के लिए हर तरह से तैयार है, मजदूर विकास फाउंडेशन भी सभी संवैधानिक विकल्प अपनाने के लिए तैयार है।

ताराचन्द जाटव
President

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above