बानसूर में श्रमिकों की सहायता हेतु मजदूर विकास फॉउंडेशन के कार्यालय का संस्थापक ताराचन्द जाटव के द्वारा फीता काटकर किया उद्धाटन

बानसूर:- आज मंडिजा बसई में ब्लॉक स्तर पर मजदूर विकास फाउंडेशन के कार्यालय का सुभारम्भ किया गया मुझे बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है 
 

संगठित एवं असंगठित श्रमिक व नरेगा श्रमिकों की सेवा का मौका मिला और श्रमिकों की आगे भी सेवा करता रहूंगा, श्रमिकों को विधिक सहायता(कानूनी सहायता) मेडिकल सुविधा, रोजगार, रोजगार हेतु वित्तीय सहायता,शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति, स्वरोजगार को बढ़ाना,आधुनिक कौशल विकास पाठ्यक्रम स्थापित करना जैसे बहुआयामी योजनाओं को स्थापित जल्दी ही किया जाना है 

हर पंचायत समिति व ग्राम पंचायत पर कार्यालय खोलने का मिशन है, इस मिशन से जुड़े और गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की सहायता करें 
मजदूर विकास फाउंडेशन कार्यालय का उद्घाटन समारोह  मुख्य अतिथि _ ताराचंद जाटव जी (संस्थापक मजदूर विकास फाउंडेशन ) के द्वारा फीता काटकर सुभारम्भ किया ,मदनलाल जी , सविता देवी रक्षक गज्जू पटेल गिरुडी, ओमप्रकाश जी, हवासिंह जी, बलराम रावत, मालाराम, व समस्त ग्रामवासी व श्रमिक संघ उपस्थित रहे।

संस्थापक
ताराचन्द जाटव
मजदूर विकास फाउंडेशन

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above