गूगल लाया नई सर्विस, ऐप्स पर दिखेगा बैज
मई 04, 2024
गूगल प्ले स्टोर एक नई सर्विस लेकर आया है। इसके तहत स्टोर पर लिस्ट सरकारी ऐप्स पर Government बैज दिखाई देगा। यानी अगर आप कोई सरकारी ऐप खोजते हैं तो इस बैज के जरिए आप उनकी पहचान कर सकते हैं। गूगल ये सर्विस इसलिए लेकर आया है, क्योंकि कई बार यूजर्स जो ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसकी जगह उससे मिलते-जुलते नाम के ऐप्स डाउनलोड कर स्कैम का शिकार हो जाते हैं।
Tags