समग्र शिक्षा— —स्कूल शिक्षा शासन सचिव की अध्यक्षता में निष्पादन समिति की बैठक आयोजित


सचिवालय में गुरूवार को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा की निष्पादन समिति की आठवीं बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों को दी जाने वाली समस्त सामग्री 15 अगस्त तक विद्यालयों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्यों की टाइमलाइन निर्धारित करने तथा बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा सभी विद्यालयों में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। 

टांसपोर्ट वाउचर के शेष भुगतान, नि:शुल्क यूनिफॉर्म एवं लाइब्रेरी ग्रान्ट के भुगतान का अनुमोदन किया गया।  

बैठक में निष्पादन समिति की गत पांचवी, छठी एवं सातवीं बैठकों की अनुपालना की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, श्री अविचल चतुर्वेदी, वित्त विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला अधिकारिता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


''शिक्षा मंत्री इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद नहीं कर पाएंगे! कांग्रेस सदन और सड़क दोनों जगह घेरने का काम करेगी!

गरीब का बच्चा जो सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी पढ़कर भविष्य बनाना चाहता है उसे यह लोग कागला, कमेड़ी, बांदरा यह पढ़ाना चाहते हैं।''

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above