श्री जाटव समाज संस्थान की युवा मीटिंग में बाबा साहब की जयंती के लिए स्वयंसेवियों को दिए दिशा निर्देश


आज श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के निर्देशन में सांय 5 बजे युवाओं की टीम बुलाई गई 14 अप्रैल 2024 को बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 133 वीं जन्म जयंती मनाई जा रही जिसमें स्वयंसेवियों को दिशा निर्देश दिए रैलियों का संचालन कैसे करना है और पहली बार जयंती के अवसर पर संस्थान की तरफ से रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है मीटिंग में युवा टीम का अहम योगदान रहा अतः आप सभी सादर आमंत्रित है इस भव्य आयोजन में हिस्सा बनकर अपनी भूमिका निभाएं।


जो भी युवा स्वयंसेवी/Volunteer बनना चाहते हैं वो अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं आप निम्न नम्बर पर दो दिन 12 व 13 तारीख तक अपना विवरण WhatsApp 7737279500 करें या काल करें



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above