मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक जाटव के द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच महोदया को पत्र लिखा


गत कई महीनों से गांव के मंदिरों में तेज आवाज के साथ साउंड बजाया जाता है जिससे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को बाधा उत्पन हो रही है मजदूर विकास फॉउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द जाटव ने लिखित में पत्र लिखकर अवगत कराया

श्रीमान ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच महोदया ग्राम पंचायत पतलिया आपसे निवेदन है की ग्राम पतलिया में दो मंदिर है दोनों मंदिरों के इंचार्ज कौन है ये तो पता नहीं है लेकिन मंदिर में सुबह के समय करीब 5 बजे से 7 बजे तक तेज आवाज में साउंड को बजाया जाता हैं जिसकी कोई समय सीमा नहीं है साउंड बजाने की समय सीमा तय हो हमारा किसी भी व्यक्ति समाज की आस्थाओं को आहात करने का कोई उद्देश्य नहीं है लेकिन इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही सुबह का समय बच्चों को पढने का अच्छा समय होता है उसी समय तेज आवाज की वजह से विधार्थियों को अपनी तैयारी करने में बाधा उत्पन्न होती है बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर आपको पत्र के माध्यम से सूचित किया जा रहा है आप इस विषय पर ध्यान देते हुए तुरंत आवश्यक कार्यवाही करें और जो कार्यवाही आपके द्वारा की जाये MAJDOOR VIKASH FOUNDATION को सूचित करें एवं एक दिवस में कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा ट्रस्ट आपकी शिकायत उच्च अधिकारीयों को करने के लिए स्वतंत्र हैं

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above