मृतक लाइनमैन के परिवार को मिली सहायता राशि, विधायक व समाज ने मिलकर की मानवीय पहल

अनिल बजाज, जिला ब्यूरो चीफ – खैरथल-तिजारा, प्रगति न्यूज़

मुंडावर क्षेत्र के संविदाकर्मी लाइनमैन कैलाश चंद मेघवाल की करंट लगने से हुई दुखद मृत्यु के बाद, उनके परिवार की सहायता के लिए प्रशासन और समाज ने मिलकर एक सराहनीय पहल की।

मुंडावर विधायक ललित यादव एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों — एस.ई. मनोज गुप्ता (सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर, कोटपुतली-बहरोड़), ए.ई.एन. गजेंद्र शर्मा व सतीश यादव की उपस्थिति में मृतक की पत्नी रीना देवी और माता रामभुतेरी को कुल 10 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई — जिसमें 5 लाख रुपये नगद और 5 लाख रुपये का चेक शामिल है।

इससे पूर्व, विधायक ललित यादव के आह्वान पर सर्व समाज की ओर से भी पीड़ित परिवार के सहयोग हेतु अभियान चलाया गया। इस अभियान में ₹5,01,352 की राशि एकत्रित कर मृतक की माता, पत्नी और बच्चों को सौंपी गई। यह सहायता राशि विधायक ललित यादव, उनकी टीम और क्षेत्र के जागरूक नागरिकों की उपस्थिति में प्रदान की गई।

मृतक कैलाश चंद के परिवार में उनकी पत्नी रीना देवी, माता रामभुतेरी, बेटियां नंनसीअनुष्का, और एक पुत्र हैं। सहायता प्राप्ति के दौरान परिवार की आंखों में आँसू छलक आए, लेकिन साथ ही हिम्मत के साथ रीना देवी ने कहा:

"आज जो 10 लाख रुपये की सहायता हमें प्राप्त हुई है, उसके लिए मैं सभी का दिल से आभार प्रकट करती हूँ। यह सहायता हमारे लिए सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि भावनात्मक संबल भी है।"

इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव अशोक मुद्गल, एडवोकेट वेद प्रकाश सैनी (नीमराना नगर पालिका अध्यक्ष), कर्मपाल सिंह चौहान, हरमेश जांगिड़, बजरंग मुद्गल, गौरव निभोरिया, होशियार सिंह सैनी, मृतक के भाई सुनील निभोरिया सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

इस मानवीय पहल ने यह स्पष्ट कर दिया कि संगठन और समाज जब मिलकर चलें, तो किसी भी पीड़ित परिवार की पीड़ा को कम किया जा सकता है