केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एंव मुख्यमंत्री की पहल पर हुई बैठक, अधिकारियों ने की व्यापक चर्चा

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने राजस्थान व हरियाणा के अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

अनिल बजाज ब्यूरो चीफ - खैरथल तिजारा 

खैरथल -तिजारा, 11 जुलाई। भिवाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के समाधान की दिशा में अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन योजना विभाग, राजस्थान, जयपुर अभय कुमार कि की अध्यक्षता में राजस्थान और हरियाणा के अधिकारियों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बीड़ा सभागार में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एंव केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की भिवाड़ी जल भराव को लेकर वार्ता हुई इसके पश्चात अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दोनों राज्यों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में जिला कलक्टर, खैरथल-तिजारा किशोर कुमार एवं उपायुक्त, रेवाड़ी अभिषेक मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सालुखे गौरव रविंद्र, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम एवं द्वितीय ज्ञानेंद्र शर्मा एवं आदित्य शर्मा,  क्षेत्रीय प्राधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भिवाड़ी अमित शर्मा, क्षेत्रीय प्राधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड रेवाड़ी, आयुक्त नगर परिषद भिवाड़ी मुकेश कुमार, सहित राजस्थान एवं हरियाणा के अधिकारी मौजूद रहे। 


बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने भिवाड़ी एवं धारूहेड़ा क्षेत्र को संयुक्त रूप से लेकर प्राकृतिक प्रभाव सहित ड्रेनेज संरचना की जानकारी ली। उन्होंने राजस्थान व हरियाणा क्षेत्र में जल भराव समस्या को ध्यान में रखते हुए संभव सभी सुझावों पर चर्चा कि। इस पर जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा एवं जिला कलेक्टर रेवाड़ी दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए मास्टर प्लान की जानकारी साझा करते हुए संयुक्त रूप से बिंदुओं पर चर्चा कि।