बाइक और पिकअप की भीषण टक्कर में 55 वर्षीय नसरू की मौके पर दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार
ब्यूरो चीफ: अनिल बजाज, खैरथल-तिजारा
आज सुबह खैरथल शहर के हरसोली रोड स्थित महिला थाना व पेहल मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 55 वर्षीय नसरू पुत्र मदारी, निवासी गांव पेहल, की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन मृतक के शरीर पर से गुजर गया, जिससे नसरू का शरीर बुरी तरह छत-विक्षत हो गया और शरीर का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही खैरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सेटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल चालक की तलाश जारी है।