ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंडावर के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक और पूर्व अपर लोक अभियोजन अधिकारी रामावतार चौधरी ने रितु चौधरी के दूनवास स्थित निवास पर पहुंचकर उनका सोल उढ़ाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रितु चौधरी जैसी होनहार बेटियाँ समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो मेहनत और लगन से ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रही हैं।
रितु चौधरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव दूनवास से, बारहवीं तक की शिक्षा अलवर से, तथा स्नातक (Graduation) जयपुर से पूरी की है। उच्च शिक्षा के दौरान उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य निर्धारित किया और निरंतर परिश्रम व अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की।
कार्यक्रम में राज सिंह चौधरी, चरण सिंह चौधरी, कमल सिंह, इंजीनियर अजय चौधरी, सुरेश चौधरी, धर्मवीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने रितु चौधरी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ग्रामीणों ने कहा कि रितु की यह सफलता क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने साबित किया कि यदि संकल्प मजबूत हो तो गांव से निकलकर भी बड़ी से बड़ी प्रशासनिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
अंत में उपस्थित जनों ने मिठाई वितरण कर इस उपलब्धि का जश्न मनाया और रितु चौधरी को क्षेत्र की “बेटियों की मिसाल” बताया।
